मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय ने CM शिवराज को लिखा पत्र, बर्बाद हुई संतरे की फसल के मुआवजे की मांग - Orange crop spoiled

मध्यप्रदेश के कोरोना कहर के बीच आंधी तूफान से आगर-मालवा जिले में संतरे की फसल चौपट हो गई. तेज आंधी और बारिश से संतरे की फसल को भारी नुकसान है. इसी नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है. पढ़िए पूरी खबर..

DIGVIJAY SINGH
दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 16, 2020, 4:04 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तेज हवा और आंधी के कारण किसानों की संतरे की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मुझे ज्ञात हुआ है कि आगर-मालवा जिले एवं इसके आसपास के क्षेत्र में किसानों की संतरे की फसल खराब हो गई है.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह को लिखा पत्र

दिग्विजय सिंह ने लिखा कि कुछ दिन पहले आंधी और तेज हवाओं के कारण संतरे के बगीचे में फल गिरकर खराब हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के कारण ना तो मजदूर मिल रहे हैं, ना ही किसान स्थानीय बाजारों में अथवा बाहरी व्यापारियों को संतरे भेज पा रहे हैं. मध्यप्रदेश में ऐसा अन्य स्थानों पर भी होना संभावित है, जिसके परिणाम स्वरूप किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है.

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि मध्य प्रदेश में संतरे की फसल में हुए नुकसान का सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details