भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखते हुए मांग की है कि, पूरे देश में सत्ता के लोभी जनप्रतिनिधियों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए दल बदलकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है. हर हाल में सत्ता पाने के लिए किए जा रहे दल बदल ने भारतीय लोकतंत्र को दागदार बना दिया है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है. जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है.
दिग्विजय सिंह ने दल-बदल कानून में संशोधन के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कही ये बात
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है, जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि, भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए.
इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, 'राजनीतिक स्वार्थों और सत्ता की भूख से ऊपर उठकर आज इस मामले में विचार किए जाने की जरूरत है. मध्य प्रदेश,कर्नाटक,उत्तराखंड,अरुणाचल प्रदेश और गोवा, दलबदल की आग से झुलसने वाले राज्य हैं. जो हमारे सामने दलबदल के सबसे ज्वलंत उदाहरण हैं'. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि 'भारतीय लोकतंत्र को दल-बदल के दलदल से बचाए जाने की आवश्यकता है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि 'भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए'.