मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, अन्य जगहों पर फंसे मजदूरों और छात्रों घर पहुंचाने की मांग - BHOPAL NEWS

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों,छात्रों और पर्यटकों को उनके घर भिजवाने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन किया है

Digvijay Singh wrote letter to PM
दिग्विजय सिंह पीएम को लिखा खत

By

Published : Apr 27, 2020, 3:34 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के कारण देश में किए गए लॉकडाउन को 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है, फिर भी देश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूर छात्र और पर्यटक फंसे हुए हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. दिग्विजय ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों,छात्रों और पर्यटकों को उनके घर भिजवाने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन किया है और उन्हें एक प्रस्तावित एग्जिट पॉलिसी भी भेजी है. इन लोगों को लाने के लिए दिग्विजय सिंह ने कई सुझाव भी दिए हैं.

दिग्विजय सिंह पीएम को लिखा खत

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि, लॉकडाउन के कारण काफी संख्या में लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं. लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर देशभर में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वह सरकार के आदेश के कारण निराशा के दौर में चले गए हैं. ऐसे ही हजारों की संख्या में छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं. कई परिवार और पर्यटक कई तरह की समस्याओं का सामना घर से दूर रहकर कर रहे हैं. ऐसे में मुसीबत के समय में लोगों को निकालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है.

दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, ऐसे लोगों को निकालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. उन्होंने इसके लिए कई सुझाव भी प्रधानमंत्री को दिए हैं और मांग की है कि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेरे सुझाव पर गौर कर इन लोगों को घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया है कि, मध्यप्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए जो आदेश जारी किया है, वह भी पत्र के साथ संलग्न हैं. मैं भी कुछ सुझाव आपको भेज रहा हूं. जो गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी भेजे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details