भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सभी कर्मचारी और अधिकारियों का 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराने की मांग की है.
दिग्विजय सिंह ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- कोरोना से लड़ने वाले सभी कर्मचारियों का हो बीमा - mp latest news
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सभी कर्मचारी और अधिकारियों को 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिए जाने की मांग की है.
दिग्विजय सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों को तीन महीने तक 50 लाख का बीमा दिए जाने की सराहना की है और उनका कहना है कि कोरोना उपचार में संलग्न अस्पतालों के फार्मेसी कर्मचारियों, लैब टेक्नीशियन और कोरोना से मैदान में सीधी लड़ाई लड़ रहे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को भी 50 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए.
बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों को तीन महीने तक 50 लाख का बीमा देने की घोषणा की है. लेकिन दिग्विजय सिंह ने कोरोना से लड़ रहे सभी कर्मचारियों को ये सुविधा देने की बात कही है.