भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने महिला स्व सहायता समूह कि बकाया राशि दिलाने की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि महिला स्व सहायता समूह की पुरानी बकाया राशि का जल्द भुगतान किया जाए एवं जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत स्वयंसेवी महिलाओं को मास्क बनाने की एवज में दी जाने वाली राशि का भी शीघ्र भुगतान किया जाए.
दिग्विजय सिंह ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए आवश्यक मास्क का निर्माण करने के लिए आपके द्वारा जीवन शक्ति योजना प्रारंभ की गई है. इसके अंतर्गत सरकार स्व सहायता समूह की महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रेरित कर रही है. साथ ही उनके बनाए हुए मास्क को सीधे सरकार द्वारा खरीदने और मास्क की राशि का उन्हें 2 दिन में भुगतान करने का आश्वासन भी दिया गया है.
महिला स्व सहायता समूह कि बकाया राशि दिलाने की मांग उन्होंने लिखा है कि मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि इसी तरह साल 2018 के प्रारंभ में आपने महिला स्व सहायता समूहों से स्कूल यूनिफॉर्म बनवायी. इन समूहों की महिलाओं द्वारा किए पारिश्रमिक की 26% राशि उन महिलाओं को अभी तक नहीं मिली है. सरकार ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि पहले की बकाया राशि इन महिला स्व सहायता समूह को कब दी जाएगी.
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि कोरोना संकट के समय महिला स्व सहायता समूह को मास्क बनाने का काम देना और उनसे सरकार के द्वारा मास्क की सीधी खरीदी करना एक अच्छा कदम है, किंतु पूर्व के अनुभव को देखते हुए, मैं आपको कुछ सुझाव देना चाहूंगा.
- इस आपदा के समय 2018 की शेष राशि प्रदेश के महिला स्व सहायता समूह को ब्याज समेत तत्काल दी जावे, जो कि उनका अधिकार है. इस संकट की घड़ी में उन्हें रुपयों की सख्त आवश्यकता है, जिसका अविलंब भुगतान किया जाना चाहिए.
- आपके द्वारा लागू की गई जीवन शक्ति योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए.
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को उनके द्वारा बनाए जाने वाले तथा सरकार द्वारा उनसे सीधे क्रय किए जाने वाले मास्क की राशि उन्हें समय पर भुगतान हो, ताकि पिछली बार की तरह महिलाओं को अपने पैसे के लिए ना भटकना पड़े.