मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र, खाद की कीमतों में वृद्धि पर जताई चिंता - khad

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के समय खाद की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से किसान परेशान हैं और उनमें असंतोष पनप रहा है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में किसानों की परेशानियों का मुद्दा उठाया है.

Digvijay Singh wrote a letter to CM Shivraj Singh in bhopal
दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र

By

Published : May 1, 2020, 3:48 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में किसानों की परेशानियों का मुद्दा उठाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि, मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के समय खाद की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से किसान परेशान हैं और उनमें असंतोष पनप रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस ओर ध्यान दें.

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में हाल ही में खाद के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. डीएपी की कीमत 1074 रूपए प्रति बोरी से बढ़कर 1250 रूपए प्रति बोरी हो गई है और पोटाश 870 रूपए प्रति बोरी से बढ़कर 960 रूपए हो गया है.

उन्होंने कहा है कि, जब कमोडिटी के मूल्यों में भारी गिरावट आ चुकी है, ऐसे समय में खाद के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि किसानों के लिए अत्यंत कष्टदायक और असहनीय है. इसको लेकर किसानों में असंतोष व्याप्त है. जिसके लिए उन्होंने शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि, खाद के मूल्यों में हो रही वृद्धि पर नियंत्रण करें, साथ ही किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details