भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ट कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है. पूर्व सीएम ने पत्र में मूंग की फसल का सर्वे कराने की मांग की है. इसके साथ ही बारिश से खराब हुई फसल का आंकलन कर मूंग किसानों को मुआवजा दिलाने की वकालत की है.
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, बारिश में बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराने की मांग - सर्वे कराने की मांग
वरिष्ट कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है. पूर्व सीएम ने पत्र में मूंग की फसल का सर्वे कराने की मांग की है.
दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि अचानक हुई बारिश ने अन्नदाता की करी कराई मेहनत पर पानी फेर दिया है. छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, होशंगाबाद सहित कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को चौपट कर दिया है.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्र में आगे लिखा कि मेरा मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि जल्द से जल्द खराब हुई मूंग की फसल का सर्वे कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति के रुप में उन्हें कुछ सहायत प्रदान की जाए.