भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने गेहूं खरीदी केंद्र में हो रही अनियमितता और जिला सहकारी बैंक की गुनगा शाखा में किसानों की समस्याओं को लेकर संदेश दिया है.
दिग्विजय सिंह ने भोपाल कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- गेहूं खरीदी में हो रही अनिमियता की जांच की जाए
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सेवा सहकारी समिति धमर्रा गांव द्वारा गेहूं खरीदी केंद्र में कई तरह की अनियमितताएं की जा रही हैं. उन्होंने मांग की है कि शिकायत की जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करें.
भोपाल जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े को लिखे पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मुझे अवगत कराया गया है कि सेवा सहकारी समिति धमर्रा गांव द्वारा गेहूं खरीदी केंद्र में कई तरह की अनियमितताएं की जा रही हैं. जिला खाद्य अधिकारी ज्योति शाह को किसानों द्वारा कई बार शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. किसानों के अनुसार सेवा सहकारी समिति ग्राम धमर्रा में पदस्थ सहायक मैनेजर द्वारा किसानों से सैंपल के नाम पर गेहूं लेकर अवैध रूप से एकत्रित किया जा रहा है. गेहूं खरीदी केंद्र की अनियमितताओं से किसानों में आक्रोश है. दिग्विजिय सिंह ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि शिकायत की जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करें.
वहीं दिग्विजय सिंह ने जिला सहकारी बैंक की गुनगा शाखा में किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि अपने खाते से पैसे निकालने एवं जमा करने के लिए सहकारी बैंक की गुनगा शाखा में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों द्वारा कई बार ब्रांच मैनेजर से व्यवस्था में सुधार किए जाने का अनुरोध किया गया, लेकिन किसानों की समस्या का अब तक कोई हल नहीं निकला है. साथ ही कहा है कि बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, और न ही सैनिटाइजर का इंतजाम है. दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर से आग्रह किया है की जिला सहकारी बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित कर गुनगा शाखा की समस्याओं को दूर करने का कष्ट करें.