भोपाल। मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे हैं. इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे पॉलिटिक्ल पाखंड बताते हुए राज्यसभा सांसद पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मुखिया से मिलने के लिए समय मांगने का तरीका तालिबानी था और एक पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दिग्विजय का धरना पॉलिटिक्ल पाखंड(dharna is political hypocrisy)
मुख्यमंत्री निवास पर दिग्विजय सिंह के धरने को गृह मंत्री ने पॉलिटिकल पाखंड बताया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह का एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि एक राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा का प्रयोग शोभा नहीं देता. वीडियो में दिग्विजय सिंह स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि यदि मुख्यमंत्री मिलने का समय नहीं देते हैं तो वहीं उनके बंगले के सामने धरने पर बैठ जाएंगे और यदि उन्हें गिरफ्तार करना हो तो गिरफ्तार कर लिया जाए. दिग्विजय सिंह ने साथ ही कहा कि इस तरह का बर्ताव शिवराज सिंह चौहान को महंगा पड़ेगा. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि, समय मांगने का यह कौन-सा तालिबानी तरीका है.
मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, वक्त देकर सीएम ने मिलने से किया इनकार
'कांग्रेस का एकसूत्री कार्यक्रम है निंदा'
उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'की पोस्टर गर्ल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तोकिब रजा की बहू निदा ने कहा कि कांग्रेस में आधी आबादी का उत्पीड़न हुआ है और कांग्रेस में महिलाओं की किस तरह उपेक्षा होती है, इस पर सोचने की जरूरत है. प्रदेश में 2021 में महिला अपराधों में वृद्धि हुई है, कांग्रेस के इस आरोप पर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास काम ही क्या है, बंद कमरे में बैठे और ट्विटर पर आरोप लगा दिया. वह कभी जनता के बीच जाते नहीं, न कभी ओलावृष्टि-ना कभी जनता के बीच में किसी और समस्या के समय जाते हैं, केवल ट्विटर पर आरोप लगाते हैं.
बूथ विस्तारक कार्यक्रम में जुटी बीजेपी
बीजेपी के बूथ विस्तारक कार्यक्रम के संबंध में गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को देवास जिले में इस कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इसके लिए खजुराहो में रहेंगे, वे स्वयं भोपाल में रहेंगे और बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ विस्तारक योजना के तहत काम करेंगे. वही धार में 3 साल की बच्ची को कुत्तों द्वारा काटने से हुई मृत्यु के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि तत्काल पीड़ित परिवार की सहायता की गई है और अधिक सहायता के लिए कलेक्टर को पत्र लिखने के लिए कहा गया है. यह एक हृदय विदारक घटना है. पूर्व में भोपाल में भी ऐसी घटना हुई थी, जिसके बाद कुत्तों को पकड़ने व उनके नसबंदी करने का काम शहरों में तेजी से किया जा रहा है, क्योंकि यह घटना ग्रामीण अंचल की है और वहां अभी इस तरह का कोई अभियान चालू नहीं है. (Narottam Mishra on Digvijay Singh) (Bhopal Political News)