भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के 3 साल पूरे हो गए हैं. 30 सितंबर 2017 में दिग्विजय सिंह ने पत्नी अमृता सिंह के साथ नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की थी.
दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के तीन साल पूरे, कहा -अविस्मरणीय, अकल्पनीय क्षण - दिग्विजय सिंह नर्मदा परिक्रमा
नर्मदा परिक्रमा के 3 साल पूरे होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अपनी यात्रा को याद किया है. उन्होनें उस पल को याद करते हुए इस यात्रा को अविस्मरणीय और अकल्पनीय बताया है.
यह परिक्रमा करीब 6 महीने तक चली थी और दिग्विजय सिंह ने पैदल चलकर करीब 3300 किलोमीटर की दूरी तय की थी. 3 राज्यों से होकर गुजरी इस नर्मदा परिक्रमा में भारी संख्या में दिग्विजय सिंह के समर्थकों और कांग्रेस जनों ने हिस्सा लिया था. नर्मदा परिक्रमा के तीन साल पूरे होने पर दिग्विजय सिंह ने उस पल को याद करते हुए अविस्मरणीय और अकल्पनीय बताया है. उन्होंने कहा है कि नर्मदा जी ने स्वयं उनका कठिन संकल्प पूरा कराया था.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 3 साल पहले आज ही के दिन राघौ जी महाराज की कृपा और पूर्वजों के आशीर्वाद से पैदल नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी. एक-एक पल, याद आ रहा है. अविस्मरणीय, अकल्पनीय. नर्मदा जी ने ही स्वयं ऐसे कठिन संकल्प को पूरा कराया था. मैं इस अवसर पर मां नर्मदा जी को साष्टांग प्रणाम करता हूं.