भोपाल। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हमला हुआ था. इसमें 44 जवान शहीद हुए थे. पुलवामा अटैक की चौथी बरसी आज है. शहीदों को PM से लेकर कई नेताओं ने उनकी शहादत पर उन्हें याद किया, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सरकार को आड़े हाथ भी लिया. दिग्गीराजा के ट्वीट के बाद से एमपी में नेताओं के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है.
इंटेलिजेंस फेलियर की बात लिखी:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा आज पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए एक ट्वीट किया गया. इसमें उन्होंने इंटेलिजेंस फेलियर की बात लिखी है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, उन शहीदों के परिवारों का पुनर्वास अच्छी तरह किया गया है. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट से एक बार फिर से घटित हुई उस दुखद दुर्घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर से उनके ऊपर पलटवार किया है. इसके साथ ही कल कमलनाथ द्वारा कही गई बात 'मैं हनुमान भक्त हूं पर देश संविधान के हिसाब से चलेगा' इस पर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.