मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में फंसे J&K के छात्रों को उनके घर पहुंचाने का प्रबंध करें गृह मंत्रीः दिग्विजय सिंह - उत्तरप्रदेश सरकार

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर, मध्यप्रदेश में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों को उनके घर भिजवाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 21, 2020, 4:12 PM IST

भोपाल। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भोपाल में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया है, कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के परिणामस्वरूप देश के अनेक हिस्सों में हजारों छात्र फंसे हुए हैं. राजस्थान के कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के तीन हजार छात्रों को सरकार ने 100 बसें भेजकर वापस बुला लिया है, शेष सात हजार छात्रों को भी उत्तरप्रदेश सरकार कोटा से वापस लाने का प्रबंध कर रही है.

दिग्विजय सिंह ने लिखा गृहमंत्री अमित शाह को पत्र

मध्यप्रदेश सरकार भी राज्य के लगभग 2500 छात्रों को 100 बसों से कोटा से मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था कर रही है. हाल ही में वाराणसी से एक हजार तीर्थ यात्रियों को भी दक्षिण भारत के राज्यों में उनके घर भिजवाने की व्यवस्था उत्तरप्रदेश सरकार ने की है. मैं इस पत्र के साथ जम्मू-कश्मीर के लगभग 135 छात्र-छात्राओं की सूची प्रेषित कर रहा हूं. ये सभी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वद्यालय और आर.के.डी.एफ. विश्वविद्यालय में अध्ययन/शोध कर रहे छात्र-छात्राएं हैं, जो लॉकडाउन के कारण भोपाल में फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं मुस्लिम हैं.

आगामी 23 अप्रैल से रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. ये सभी विद्यार्थी जम्मू-कश्मीर स्थित अपने घर जाना चाहते हैं. लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं और इन्हें यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर में निवासरत इनके माता-पिता अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान एवं चिन्तित हैं. आगे लिखा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि जिस प्रकार काशी से दक्षिण भारत के एक हजार तीर्थ यात्रियों को तथा राजस्थान के कोटा से उत्तप्रदेश और मध्यप्रदेश के हजारों छात्रों को उनके राज्यों तक भेजने की अनुमति और प्रबंध किए गए हैं, उसी प्रकार भोपाल में फंसे जम्मू-कश्मीर के इन छात्रों को भी उनके राज्य में वापस भेजने की अनुमति देने और दोनों राज्यों से समन्वय स्थापित करके इन्हें वापस जम्मू-कश्मीर में भिजवाने की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details