भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि, बीजेपी नेता सपा-बसपा नेताओं को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. दिग्विजय ने ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है. उन्होंने लिखा है कि, 'भाजपा ने मप्र के कांग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बसपा की विधायक राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये ? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे ?'
BSP विधायक को दिल्ली ले गए भूपेंद्र सिंह, दिग्गी ने शिवराज से पूछा- कुछ कहना चाहेंगे - भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट् कर शिवराज सिंह से सीधे सवाल किया है.
हालांकि दिग्विजय ने इसके बाद ये भी कहा कि 'हमें राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमलनाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी.'
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले ही बीजेपी पर राज्य की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था की बीजेपी, कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ का ऑफर दे रही है. शिवराज और नरोत्तम मिश्रा दोनों में ये तय हुआ है कि, एक मुख्यमंत्री और दूसरा उप मुख्यमंत्री बनेगा. अभी लगभग 10 विधायकों के पास ये ऑफर आए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी है.