भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले सोशल मीडिया को लेकर सियासत शुरू हो गई है. सीएम शिवराज द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों पर एक्टिव होने के बाद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है, दिग्विजय सिंह ने कहा कि चंबल का पानी क्रांतिकारी है और गद्दारों को सबक सिखाएगा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का समर्थन नहीं मिलने पर शिवराज और महाराज दोनों चिंतित हैं.
दिग्विजय का बीजेपी पर निशाना, चंबल का पानी क्रांतिकारी, गद्दारों को सिखाएगा सबक
सोशल मीडिया पर बीजेपी के एक्टिव होने के बाद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर ट्वीट कर जमकर निशाना साधा है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'शिवराज जी इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सोशल मीडिया के योद्धाओं को आप पुलिस पर दबाव डालकर झूठे प्रकरणों में फंसाएं, आपने हमारे कई युवाओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा है.
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां तक मुझ पर भी FIR दर्ज की गई, लेकिन एक समान प्रकरण में जब मैंने आपके खिलाफ़ शिकायत की तो आज तक FIR दर्ज नहीं हुई. आपकी पुलिस ने जीतू पटवारी पर भी FIR दर्ज की, लेकिन कांग्रेस की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई. यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा. यह मत भूलिए कुर्सी किसी की सगी नहीं होती.