भोपाल। इंदौर में नगर निगम के अधिकारी से मारपीट करने के मामले में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि आकाश विजयवर्गीय कहते हैं कि “हमें भाजपा में सिखाया जाता है पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दनादन” क्या इससे स्पष्ट नहीं होता कि बीजेपी को ना नियम पर, ना कानून पर और ना संविधान पर विश्वास है.''
आकाश की 'बल्लेबाजी' पर दिग्विजय का तंज, बीजेपी को न कानून का डर, न संविधान पर विश्वास - Digvijay Singh Target bjp
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आकाश विजयवर्गीय मामले में ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को नियम, कानून और संविधान पर कोई विश्वास नहीं है.
गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम ने पिछले साल जर्जर मकान के मालिक को नोटिस जारी किया था. नोटिस के आधार पर बुधवार को नगर निगम के अधिकारी मकान को ढहाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पर उनकी झड़प बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय से हो गई. आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी को बैट से मारा था. फिलहाल उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत दी गई है. आज उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है. वहीं कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में आकाश विजयवर्गीय के समर्थक जमा हैं. तो वहीं नगर निगम कर्मचारी भी कोर्ट के बाहर जमा हैं और आकाश विजयवर्गीय का विरोध कर रहे हैं.