मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनता की जेब से पैसा निकालकर खजाना भर रही है केंद्र सरकार: दिग्विजय सिंह - central government

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ '' स्पीक अप अगेंस्ट फ्यूल हाइक'' अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं और अपने विचार रख रहे हैं.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 29, 2020, 10:11 PM IST

भोपाल। पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ '' स्पीक अप अगेंस्ट फ्यूल हाइक'' अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं और अपने विचार रख रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार उपभोक्ताओं की जेब पर भार डालकर भारत सरकार का खजाना भरने का काम कर रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह भी सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध दर्ज कराकर अपनी ताकत दिखाएं. डरे नहीं और खुलकर लड़ाई लड़ें.

दिग्विजय सिंह का केंद्र सरकार पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विरोध का आज 23वां दिन है. जब लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें घट रही हैं, लेकिन हमारे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. आज कोरोना संक्रमण के समय प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल को और कुछ नहीं सूझ रहा है. केवल अपना भार उपभोक्ताओं के ऊपर डाल रहे हैं. यानि उपभोक्ताओं की जेब से पैसे निकालकर भारत सरकार अपना खजाना भर रही है. इससे बड़ा अन्याय क्या हो सकता है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सभी उपभोक्ताओं से प्रार्थना करता हूं कि यदि आप वाकई में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ हैं. तो आप सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज करा सकते हैं. क्योंकि अब समय खुलकर बोलने का आ गया है. डरना नहीं है, खुलकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. हम मोदी सरकार के खिलाफ इसी माध्यम से लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details