मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपिका के समर्थन में उतरे दिग्विजय सिंह, बीजेपी की संस्कृति को बताया संविधान के खिलाफ - digvijay singh supported of deepika

जेएनयू में हिंसा के बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई. उनकी अगली फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का मामला तूल पकड़ चुका है. ऐसे में एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह उनके समर्थन में उतरे हैं.

digvijay singh supported deepika
दीपिका के समर्थन में उतरे दिग्विजय सिंह

By

Published : Jan 8, 2020, 6:08 PM IST

भोपाल। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हुई मारपीट के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस पहुंचने पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी समर्थक उनकी फिल्म छपाक के बहिष्कार करने की मुहिम चला रहे हैं. इसी बीच दीपिका पादुकोण को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का साथ मिला है.

दीपिका के समर्थन में उतरे दिग्विजय सिंह

'बीजेपी की संस्कृति संविधान के खिलाफ'
दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने को आप किस तरह देखते हैं. तो दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ऐसे लोग हैं कि इनके खिलाफ कोई सिर्फ इशारा भी करे तो दुश्मन हो जाता है. क्योंकि इनका जो मूल स्वभाव है. वो भारत की संस्कृति और संस्कार के खिलाफ है. प्रजातंत्र और संविधान के खिलाफ है, विचारों की अभिव्यक्ति के खिलाफ है. क्योंकि संविधान में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है.

आरएसएस को बताया राजनीतिक संगठन
दीपिका पादुकोण मंगलवार रात जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ पूर्व छात्रों के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. आरएसएस के कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर पाबंदी लगाए जाने की मांग भी दिग्विजय सिंह ने दोहराई है. उन्होंने कहा कि आरएसएस राजनीतिक संगठन है.केंद्र का कोई भी कर्मचारी आरएसएस की शाखा में नहीं जा सकता तो मध्यप्रेदश में ऐसा क्यों नहीं है.

देशद्रोह के सवाल पर भी बोले दिग्गी
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा आरएसएस को देशद्रोही संगठन बताए जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो देश में आग लगाएगा उसे क्या कहेंगे. देशभक्त कहेंगे क्या ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details