भोपाल। एक बार फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के बाद कश्मीरियत-जम्हूरियत नजर नहीं आई...क्या आंतकवाद खत्म हो गया ? दिग्विजय सिंह के इस बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पटलवार करते हुए कहा कि 'राजा साहब, आप थोड़ा फैक्ट चैक कर लेते तो आपको सच्चाई पता चल जाती.'
गृहमंत्री का दावा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह जी ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर फिर पीड़ा जताई है. उनका सवाल है क्या इससे वहां आतंकवाद खत्म हो गया ? जम्हूरियत लौट आई. राजा साहब, आप थोड़ा फैक्ट चैक कर लेते तो आपको सच्चाई पता चल जाती. वहां आतंकवाद के मामलों में 36 फीसदी कमी आई है. जिला विकास परिषद के चुनाव में 51 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.'