भोपाल। गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए लिखा है कि गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या एक्सपोज और ध्वस्त करेंगे. पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए. दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया. अब बीजेपी और पीएम मोदी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे.
गुलाम नबी के इस बयान पर भड़के दिग्गी: दरअसल दिग्विजय सिंह ने गुलाब नबी आजाद के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता. उनके नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की विचारधारा से मेरा कोई मतभेद नहीं है.