भोपाल। दमोह में एक 45 वर्षीय महिला ने अपने 16वें बच्चे को जन्म दिया लेकिन कुछ ही घंटों बाद महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर राज्य सरकार को गरीब बस्तियों में परिवार नियोजन को लेकर जन जागरण अभियान अनिवार्य रूप से चलाने की सलाह दी है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह एक ऐसा केस है, जिसे मध्य प्रदेश शासन को गंभीरता से लेते हुए परिवार नियोजन को जन अभियान के रुप में गरीब बस्तियों में खास तौर पर चलाना चाहिए. दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने घटना के संदर्भ में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, गरीब बस्तियों में सरकार को परिवार नियोजन के लिए जन जागरण अभियान चलाना चाहिए. निश्चित तौर पर कोई गरीब और गरीब बच्चों में यदि 16 बच्चे का जन्म होता है और उसके बाद महिला और बच्चे की मौत हो जाती है, तो यह मामला गंभीर है.
45 की उम्र में महिला में 16वें बच्चे को दिया जन्म, मां और नवजात दोनों की मौत