भोपाल। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टारगेट सिंधिया ही रहने वाले हैं. धार जिले के बदनावर में कांग्रेस के मंडल सेक्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस से बगावत करने वालों पर हमला बोलने के साथ सिंधिया पर चुटकी ली. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम तो महाराज कहते थे, लेकिन सिंधिया भाईसाब हो गए. दिग्विजय सिंह दिवंगत कांग्रेस नेता माधव राव का भी जिक्र किया और कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता को भी कांग्रेस में हम लाए थे. किसानों की आय दुगनी हो जाने के बयान पर सीएम शिवराज पर हमलावर हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों की आय नहीं खर्चा दुगने से ज्यादा हो गया. दिग्विजय सिंह पुलवामा हमले को लेकर भी बोला कि मैंने तो पहले ही कहा था कि ये सरकार का बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर है.
किसानों की आय नहीं खर्च दुगना हो गया: दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जिसमें शिवराज ने कहा था कि मध्यप्रदेश में किसानों की आय दुगनी हो गई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पिछले दो दशक में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया, फिर भी सीएम शिवराज चौहान कहते हैं कि किसानों की आय उन्होंने दोगुनी से ज्यादा कर दी है, जबकि खाद, बिजली, पेस्टिसाइड इन सब की कीमत बढ़ गई और फसल का मुआवजा बीमा कुछ भी नहीं मिला. दिग्विजय ने कहा कि भाजपा केवल निजी कंपनियों को हजारों करोड़ का लाभ पहुंचाना चाहती है, किसानों की कोई चिंता नहीं.