भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाया है. सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) पर झूठे प्रकरण (Fake Case) बनाकर परेशान करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने एक पार्षद का जिक्र करते हुए कहा कि पार्षद और उसके परिवार पर नए-नए मुकदमे लगाए जा रहे हैं, और बीजेपी (BJP) में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया जा रहा परेशान
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्यप्रदेश (MP) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) पर झूठे प्रकरण (Fake case) बनाकर परेशान किया जा रहा है. अमजद मंसूरी इंदौर चंदन नगर का निर्वाचित पार्षद (Councillor) है, उस पर व उसके परिवार पर नये नये मुकदमे (Case) लगाये जा रहे है एवं उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वह भाजपा (BJP) जॉइन (join) कर ले तो सारे केस ख़त्म कर दिए जाएंगे.