मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुमित्रा महाजन के आरोपों पर दिग्विजय का पलटवार, कहा - मेरे लिए देशहित सर्वोपरि, ओछी राजनीति नहीं - loksabha election

सुमित्रा महाजन के ट्वीट पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होने  मुख्यमंत्री रहते हुए सिमी और बजरंग दल दोनों पर प्रतिबंध लगाया था. वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ रहे है. उनके लिए देश हित सर्वोपरि है, ओछी राजनीति नहीं.

कांग्रेस प्रवक्ता

By

Published : Apr 29, 2019, 6:30 PM IST

भोपाल। सुमित्रा महाजन के हेमंत करकरे और दिग्विजय सिंह को लेकर किये गए ट्वीट को लेकर रीट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 'आपके साथी उनका अपमान भले ही करें, मुझे गर्व है कि मैं सदैव देशहित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात करने वालों के साथ रहा हूं.'


सुमित्रा महाजन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह के हेमंत करकरे से नजदीकी संबंध थे. इस पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होने मुख्यमंत्री रहते हुए सिमी और बजरंग दल दोनों पर प्रतिबंध लगाया था. वे धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ रहे है. उनके लिए देश हित सर्वोपरि है, ओछी राजनीति नहीं.

कांग्रेस प्रवक्ता


कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला का कहना है कि सुमित्रा ताई को जबाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने खुद कहा है कि उन्हें गर्व है कि उनका नाम हेमंत करकरे जैसे शहीद और अशोक चक्र विजेता से जोड़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने अपनी दक्षता बताते हुए कहा कि उन्होने धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ हमेशा कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details