भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा में सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट के उद्धाटन पर किये गए ट्वीट पर कांग्रेस नेताओं ने रीट्वीट कर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मोदी जी ने नर्मदा जी के तट पर रीवा को बसा दिया. इन्हें कौन समझाए 'रेवा' मॉं नर्मदा का नाम है व 'रीवा' शहर है जो कि नर्मदा जी से कोसों दूर है. 'ENTIRE POLITICAL SCIENCE' विषय के PG मोदी जी को ना इतिहास ना भूगोल ना विज्ञान और ना सनातन धर्म का कोई ज्ञान है. वाह मोदी जी वाह'
बता दें कि, पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट का रीवा में शुक्रवार को उद्धाटन किया, उसके बाद ट्वीट कर लिखा कि, 'आज रीवा ने इतिहास रच दिया. रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही और अब इसमें एशिया का सबसे बड़े पावर प्रोजेक्ट का नाम जुड़ गया.