मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने भोपाल के लिए जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, किया ये वादा - दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश की भोपाल सीट सबसे हाई प्रोफाइल बन गयी है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जमानत पर रिहा हुईं मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आमने सामने हैं. प्रज्ञा के प्रत्याशी बनने के बाद इस सीट की चर्चा और तेज हो गयी है. नामांकन के बाद दिग्विजय सिंह ने भोपाल के लिए अलग से विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है. जिसमें भोपाल को आईटी सिटी बनाने सहित दर्जनों वादे किये हैं.

विजन भोपाल जारी करते कांग्रेसी

By

Published : Apr 21, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 4:53 PM IST

भोपाल। कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल के विकास को लेकर अपना विजन पेश किया है. विजन डॉक्यूमेंट को समृद्ध भोपाल और समर्थ भोपाल नाम दिया गया है. विजन डॉक्यूमेंट पेश करते हुए दिग्विजय ने कहा कि केंद्र में सरकार कोई भी रहे, लेकिन वह भोपाल के विकास के लिए हमेशा काम करते रहेंगे. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में शिवराज सरकार ने भोपाल के विकास की आत्मा को खत्म कर दिया और ये शहर विकास के मामले में पिछड़ गया है.

भोपाल विजन जारी करते कांग्रेसी

दिग्विजय सिंह के विजन डॉक्युमेंट के मुख्य बिंदु

  • भोपाल को टूरिस्ट हब बनाया जाएगा.
  • भोपाल में त्वरित हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • भोपाल के आसपास सेटेलाइट टाउन और कॉरिडोर बनाए जाएंगे, इसमें भोपाल से विदिशा, सीहोर, बैरसिया, रायसेन, नरसिंहगढ़ बैरसिया कॉरिडोर बनाया जाएगा.
  • सीहोर में शुगर इंडस्ट्री, फूड प्रेक्योरमेंट एवं प्रोसेसिंग प्लांट, सीहोर में मेडिकल कॉलेज और छात्राओं के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • भोपाल की पहचान साइन सिटी के रूप में कराई जाएगी.
  • भोपाल को आर्ट सिटी और फिल्म सिटी के रूप में पहचान दिलाई जाएगी.
  • बैरागढ़ में टेक्सटाइल ट्रेडिंग होम-मेगा लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउस जोन बनाए जाएंगे.
  • भोपाल को आईटी सिटी और आईटी पर आधारित शहर के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • भोपाल के हर वार्ड में फ्री हेल्थ क्लीनिक के अलावा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जबकि गैस पीड़ितों के उपचार-पुनर्वास की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
  • भोपाल को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • पब्लिक फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाया जाएगा.
  • हर घर में नर्मदा नदी का जल पहुंचाया जाएगा.
  • वाटर वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी तैयार की जाएगी.
  • कमजोर वर्ग के लिए हाउसिंग स्कीम तैयार की जाएगी.
  • महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के लिए भोपाल को सेफ कैपिटल बनाया जाएगा.
  • पुराने भोपाल को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा.
  • भोपाल के तालाब का संवर्धन और संरक्षण किया जाएगा.

विजन डॉक्यूमेंट पेश करते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज वह जो विजन डॉक्यूमेंट पेश कर रहे हैं, इस तरह के कई और सुझाव बीजेपी सांसद आलोक संजर को भी दिये थे, उन्होंने इन सुझावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखें, लेकिन उन्होंने रद्दी की टोकरी में डाल दिए. शिवराज सरकार ने पिछले 15 साल में भोपाल के विकास की आत्मा का ही कत्ल कर दिया.

बीजेपी आज तक भोपाल का मास्टर प्लान तक लेकर नहीं आ पाई, उनके चुनिंदा लोगों ने शहर में बेतरतीब तरीके से अवैध कॉलोनियां काटकर मोटी कमाई की. हालांकि जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि वह इस विजन डॉक्यूमेंट को किस तरह से पूरा करेंगे तो उन्होंने कहा कि केंद्र में भले ही किसी की सरकार रहे, वह भोपाल के विकास के लिए काम करते रहेंगे. वह कोशिश करेंगे कि 2022 के मास्टर प्लान में उनके विजन डॉक्यूमेंट के बिंदुओं को भी शामिल किया जाए.

वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह सिर्फ विजन डॉक्यूमेंट से जुड़े सवालों पर ही चर्चा करेंगे, इसके अलावा पूछे गए किसी और सवालों के जवाब नहीं देंगे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब उनसे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जवाब न देते हुए कहा कि आपको इसके लिए मैं निराश करूंगा.

Last Updated : Apr 21, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details