मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी की हत्या पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, बीजेपी नेता शिव कुमार गुप्ता को क्यों नहीं किया गिरफ्तार - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं.

कमलेश तिवारी की हत्या पर दिग्गी ने उठाए सवाल

By

Published : Oct 20, 2019, 2:05 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ये सुनियोजित हत्या है या नहीं. कमलेश की मां शिव कुमार गुप्ता का नाम ले रही हैं, क्या वो बीजेपी का नेता है ये पार्टी स्पष्ट करे. आखिर पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.

दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये सुनोयोजित हत्या है या नहीं? योगी जी क्या आप गुरू गोरखनाथ जी की गद्दी पर रहते हुए एक ब्राह्मण की हत्या होती देखते हुए भी आप चुप रहेंगे? भाजपा के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करेंगे? मुझे आप से ये उम्मीद नहीं थी.

इसके आगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले कमलेश की सुरक्षा हटाई फिर उसकी हत्या उसी के घर में और उस समय घर में एक यूपी पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौजूद और हत्यारे हत्या कर निकल गए?

18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी. मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुजरात एटीएस की मदद से सूरत में तीन साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार कर खुलासा किया है कि हत्या 2015 में कमलेश तिवारी द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details