मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Covid मृतकों के परिजनों के लिए लाई गई योजना पर संदेह- दिग्विजय सिंह - Digvijay Singh questioned intention of government

दिग्विजय सिंह ने पत्र के माध्यम से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री कोविड अनुग्रह योजना और मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना में कोरोना से मृतकों के परिवारों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : May 25, 2021, 12:25 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने पत्र के माध्यम से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री कोविड अनुग्रह योजना और मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना में कोरोना से मृतकों के परिवारों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. दिग्विजय सिंह ने अपने 3 पेज में योजनाओं की वास्तविकता पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से उनकी कमियों को दूर करने की मांग की है.

इसके लिए दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें 10 सुझाव दिए हैं और लिखा इनसे कोविड के मृतक परिवार को वास्तविक लाभ मिलेगा.

Corona Curfew: बेवजह घूम रहे युवकों से लगवाई उठक बैठक

योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे हजारों परिवार

दिग्विजय सिंह ने बताया कि इसमें हजारों परिवार योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे. मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि योजना की कमियों को दूर किया जाए. एक मार्च 2021 के पहले कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को भी योजना में सम्मिलित किया जाए. कोरोना से मृत्यु की पीड़ा मृतक का परिवार ही जानता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details