भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में प्रदर्शन किया, इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान को मानने वाले इस काले कानून को कभी लागू नहीं होने देंगे. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ अपने पेड़ की पत्तियां ही दिखाई है, असली तने की कहानी तो अभी बाकी है.
CAA के मूल में RSS की विचारधारा, पत्तियां दिखाकर तने की कहानी छिपा रही सरकारः दिग्विजय सिंह - भोपाल समाचार
राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में दिग्विजय सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये काला कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा. इस कानून का वो लोग विरोध नहीं करेंगे, जिनको ईडी-सीबीआई से डर लगता है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस कानून के मूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को जलाया है. ये लोग देश में हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई को अलग करना चाहते हैं. फूट डालो राज करो की नीति पर देश पर राज करना चाहते हैं.
दिल्ली में जामिया मील्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी विरोध इस प्रदर्शन में किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद रहे. भारी भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे.