भोपाल। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति पर भोपाल लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों के सपनों को पूरा करना ही बाबा साहेब के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
गरीबों और वंचितों का सपना पूरा करना बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि - दिग्विजय सिंह - दिग्विजय सिंह
भोपाल बोर्ड चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि गरीबों के सपनों को पूरा करना ही भीमराव अंबेडकर के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
दिग्विजय सिंह ने किया बाबा साहेब की मूर्ति का माल्यार्पण
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पिछड़े वर्ग के लिए आवाज उठाई है. हम आगे भी गरीबों के सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे और यही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने 'जय भीम, भारत माता की जय' के नारे भी लगाए. उनके साथ मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि अंबेडकर की 138वीं जयंती पर पूरे शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.