भोपाल।देश में फिर सर्जिकल स्ट्राइक का जिन्न निकल आया है. एक बार फिर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा छेड़ते हुए सबूतों की बात कही है, जिसके बाद पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है और बीजेपी के सभी नेता कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर बयानों की बौछार कर रहे हैं. वहीं दिग्विजय सिंह ने मामले में सफाई दी है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि उनके सवाल सेना से नहीं बल्कि मोदी सरकार से हैं. उन्होंने यहां तक कहा है कि उनकी दो बहनों की शादी नौसेना के ऑफिसर्स से हुई है.
दिग्विजय सिंह ने दी सफाई:दिग्विजय सिंह ने कहा कि सेना से सवाल पूछने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. देश में हुईं पठानकोट, पुलवामा हमला और गलवान जैसी घटना इस सरकार पर कई सवाल खड़े करती है, लिहाजा मेरे सवाल मोदी सरकार से हैं. जिसमें पहला सवाल यह है कि उस इंटेलिजेंस फेलियर के लिए कौन जिम्मेदार जिस वजह से 40 CRPF जवान शहीद हो गए. दूसरा सवाल यह कि आतंकवादियों को कहां से 300 किलो आरडीएक्स मिला. तीसरा सवाल CRPF द्वारा जवानों को एयरलिफ्ट कर लाने की मांग को क्यों नहीं माना गया. वहीं चौथा सवाल यह है कि जिस देवेंदर सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा था, उसे क्यों छोड़ा गया. पांचवा और आखिरी सवाल पुलवामा संवेदनशील इलाका है, इस एरिया को ठीक तरह से सेनिटाइज क्यों नहीं किया गया.