मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने कहा MP से भी होगा BJP का सफाया, इतना बहुमत लाएंगे कि नहीं होगी जोड़ तोड़ की गुंजाइश - दिग्विजय सिंह ने हेरफेर पर कहा

कर्नाटक जीत पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि कर्नाटक में जीत के बाद दक्षिण भारत से बीजेपी का सफाया हुआ है और आने वाले समय में मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम के बाद मध्य भारत से भी बीजेपी का सफाया हो जाएगा.

Digvijay Singh on Karnataka victory
दिग्विजय सिंह

By

Published : May 13, 2023, 7:54 PM IST

दिग्विजय सिंह

भोपाल।कर्नाटक में कांग्रेस की एकतरफा जीत के बाद हर कांग्रेसी उत्साहित नजर आ रहा है. राहुल गांधी इसको लेकर कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देते हैं, तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि कर्नाटक में मिली जीत के बाद दक्षिण भारत से बीजेपी का सफाया हो गया है. अब आने वाले समय में मध्यप्रदेश में भी विधानसभा के चुनाव हैं. इसका असर मध्यप्रदेश पर भी नजर आएगा. मध्यप्रदेश में चुनाव के परिणाम के बाद पूरे मध्यभारत से ही बीजेपी का सफाया हो जाएगा. दिग्विजय सिंह अनूपपुर जिले में कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

नहीं होगी जोड़-तोड़ की गुंजाइश:इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की जोड़-तोड़ की राजनीति पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने पिछली बार जोड़-तोड़ की राजनीति करी थी, वैसी राजनीति आने वाले समय में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव के बाद नहीं हो पाएगी. कांग्रेस इतना बहुमत लेकर आएगी की जोड़-तोड़ की राजनीति की गुंजाइश ही नहीं होगी. दिग्विजय सिंह अनूपपुर जिले में कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को भी इस जीत की बधाई दी और एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया. दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उनमें उत्साह वर्धन कर रहे हैं. साथ ही जो असंतोष चुनाव के दौरान दिखता है उसके पहले ही उसे दूर करने की कोशिश भी बैठकों और चर्चाओं के माध्यम से कर रहे हैं.

  1. बजरंग दल प्रमुख तोगड़िया की BJP को दो-टूक, कर्नाटक में बजरंगबली भी नहीं बचा पाए
  2. कमलनाथ बोले शिवराज ने कर्नाटक में जहां किया प्रचार वहां हारे, बजरंगबली का आशीर्वाद यहां भी मिलेगा
  3. कमलनाथ के बड़े बोल, बीजेपी ने प्रदेश को चाट-चाटकर किया खोखला

दिग्गी का अभियान: दरअसल दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की हारी हुई सीटों को मजबूत करने का जिम्मा उठाया है. और ऐसे में वह प्रदेश भर में उन विधानसभा क्षेत्रों में जा रहे हैं जहां कांग्रेस कमजोर है या उसे हार का सामना करना पड़ता है लेकिन कर्नाटक की जीत के बाद साफ है कि हर कांग्रेसी उत्साहित है और कांग्रेस के बड़े नेताओं का तो साफ तौर पर कहना है कि कर्नाटक का सीधा असर अब मध्य प्रदेश के चुनावों पर भी दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details