मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने राहुल को दिया अपने घर में रहने का ऑफर, बोले- आप आएं तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा - वसुधैव कुटुंबकम

लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिल गया है. ऐसे में सांसद और पार्टी नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल को अपने घर में रहने का ऑफर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 2:21 PM IST

भोपाल/विदिशा।लोकसभा की हाउसिंग कमेटी द्वारा सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी को दिग्विजय सिंह का सहारा मिला है. दिग्विजय सिंह ने राहुल को उनके सरकारी बंगले में रहने का ऑफर दिया है. दिग्गी राजा ने इस दौरान गांधी परिवार की शान में कसीदे भी पढ़े हैं. वहीं दिग्गी के बेटे जयवर्धन सिंह ने विदिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र पर इसी मामले में निशाना साधा है.

मेरा घर आपका घर के साथ ट्वीट:लोकसभा सदस्यता गवां चुके राहुल को 22 अप्रैल तक 12, तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिल चुका है. मामले को लेकर कांग्रेस नेता देशव्यापी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह इन सभी नेताओं से एक कदम आगे निकल आए हैं. उन्होंने हैशटैग मेरा घर आपका घर के साथ ट्वीट किया है, 'देश की जनता के लिए उदार हृदय रखने वाले नेहरू-गांधी परिवार के लिए पूरा भारत ही घर जैसा है. हमारे देश की अवधारणा वसुधैव कुटुंबकम की है. राहुल जी, मेरा घर आपका ही घर है और मैं यहां आपका स्वागत करता हूं. अगर आप यहां आकर रहते हैं तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा.'

दिग्विजय सिंह से जुड़ी ये खबरें भी पढे़ं

बीजेपी पर निशाना

जयवर्धन ने मोदी पर साधा निशाना:वहीं, दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा के अल्प प्रवास पर पहुंचे जयवर्धन ने कहा, 'ये सारा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बौखलाहट का नतीजा है क्योंकि राहुल जी ने गौतम अदाणी का मुद्दा उठाया था. राहुल गांधी के साथ जो अन्याय हुआ, उसका जवाब जनता 2023 और आगामी चुनावों में कांग्रेस को जिताकर देगी. राहुल गांधी हमेशा गरीबों के लिए लड़े हैं और देश की जनता उनके साथ है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details