भोपाल।कोरोना के संक्रमण से जूझ रहेमध्यप्रदेश में विपक्ष सरकार पर हमलावर है, बिना मंत्रिमंडल वाली शिवराज सरकार पर कांग्रेस बार-बार तंज कस रही है और मंत्रिमंडल के गठन की बात कह रही है. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कभी शिवराज सिंह तो कभी पीएम मोदी पर तंज तंज कस रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- सभी के साथ होना चाहिए समान व्यवहार - दिग्विजय सिंह ट्वीट
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने सभी के साथ समान व्यवहार करने की बात कही है.
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए, यदि आप 24 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन करने के लिये 4 घंटों की बजाए 20 मार्च को देश को दिए गए संदेश में 4 दिन दे देते, जैसा की दूसरे देशों में हुआ है तो ये समस्या खड़ी नहीं होती, लेकिन आप उस मनोवृत्ति के हो गये हैं. 'मैं और मेरी मर्ज़ी'
दिग्विजय सिंह ने लॉकडाउन के वक्त पीएम मोदी के 4 बार राष्ट्र के नाम दिए संबोधन पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि 4 घंटे की बजाए वे पहले ही देश को बता देते तो अच्छा रहता.