आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. विश्व संगीत पांच दिवसीय तानसेन समारोह का आगाज, छह देशों की विश्व विख्यात संगीतकार देंगे प्रस्तुति
ग्वालियर में आज यानी शनिवार से विश्व तानसेन समारोह का आरंभ होगा. (World Music Tansen Festival) इस साल यह समारोह 5 दिन चलेगा. इसमें 6 देशों के 48 फनकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसमें ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, स्पेन, रशिया और इजराइल देश के कलाकार शामिल हैं. रविवार को इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1.किसानों की आत्महत्या पर राजनीति नहीं करें महाराष्ट्र सरकार, चिंतन कर निकाले समाधान- नरेंद्र सिंह तोमर
ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को किसानों की मृत्यु पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्र सरकार योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाती है. राज्य सरकारों से अपील है कि उन्हें अपनी स्कीम की समीक्षा करें. (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar statement) यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. सावरकर ने किताब में लिखा गौमांस खाने में खराबी नहीं और गाय हमारी माता नहीं - दिग्विजय सिंह का विवादित बयान
भोपाल में कांग्रेस के जन जागरण अभियान (Congress jan jagaran abhiyaan in Bhopal) में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने RSS, BJP और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. यही नहीं दिग्विजय ने हिंदू और हिन्दुत्व को लेकर भी विवादित बयान दिया (Digvijay Singh on hindu Hindutva). उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने तो किताब में लिखा है कि गौमांस खाने में कोई खराबी नहीं और मल में लोटने वाली गाय हमारी माता कैसे हो सकती है. यहां पढ़ें खबर
3. GGI INDEX 2021 ग्रुप बी के राज्यों में टॉप पर मध्य प्रदेश, कृषि संबंधित सेक्टर में दिखाई जबरदस्त ग्रोथ
(good governance index 2021)गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) 2020-21 की लिस्ट जारी की. लिस्ट में गुजरात पहले स्थान पर, महाराष्ट्र दूसरे और गोवा तीसरे स्थान पर है. वहीं ग्रुप बी के राज्यों में एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान (Madhya Pradesh top in group b state) हासिल किया है. विस्तार से पढ़ें खबर
4. बेरोजगारी का आलम: चपरासी के 15 पद, आवेदन 11 हजार, LLB, BTech, MTech और PhD होल्डर भी शामिल
देश में बेरोजगारी का आलम देखना है, तो ग्वालियर हाईकोर्ट के बाहर लगी यह भिड़ देख सकते है. कोर्ट में चपरासी, ड्राइवर, वॉचमैन, माली, स्वीपर के 15 पदों पर भर्ती हो रही है. जिसमें 11 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. इन आवेदनकर्ताओं में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एलएलबी, सिविल जज की तैयारी करने वाले, बीटेक, एमबीए और पीएचडी होल्डर भी शामिल हैं. (PhD Holders Applied For Job of Peon) यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
5. इंदौर में मेट्रो के 16 स्टेशनों का हुआ भूमिपूजन, सीएम का ऐलान मनेगा प्रदेश के हर शहर का बर्थडे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर (cm shivraj in indore) शहर को बड़ी सौगात देते हुए आज मेट्रो रेल लाइन (bhoomi pujan of metro station) का भूमिपूजन किया. सीएम ने यहां प्रदेश के सभी शहरों का जन्मदिन मानाए जाने का एलान भी किया. यहां पढ़ें खबर
6. OBC Reservation: SC के आदेश के बाद मैदान में शिवराज सरकार, जुटाई जा रही ओबीसी वोटर्स की जानकारी
OBC reservation in Panchayat elections: शिवराज सरकार ने प्रदेश के ओबीसी मतदाताओं के विषय में जानकारी जुटाने के लिए जिला प्रशासन को काम पर लगाया है.पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा सभी कलेक्टरों को लिखे गए पत्र में पंचायती इकाईवार पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की जानकारी एकत्र करने के लिए निर्देशित किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
7. आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को आग में न झोके बीजेपी-कांग्रेसः केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
छिंदवाड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (minister prahlad patel on obc reservation in chhindwara) ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों को पिछड़े वर्ग के नाम पर राजनीति कर उन्हें आग में नहीं झोंकना चाहिए. यहां पढ़ें खबर
8. सुशासन दिवस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम की आम नागरिकों को सौगात,ऑनलाइन एप्प से जानें 'कैसी ही आपकी पुलिस'
भोपाल में लागू हुई पुलिस आयुक्त प्रणाली (bhopal police commissioner system) के अंतर्गत बेहतर और जवाबदेह व्यवस्था का पालन करते हुए बनाई गईं दो योजनाओं को आज लागू किया गया. जिसमें भोपाल के नागरिकों को त्वरित और बेहतर सुविधा (started online services to better facilitate for citizens) तथा पुलिस में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
9. 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन (vaccine for children) प्रारंभ होगा. 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरुआत की जाएगी. यहां पढ़ें खबर
10. कोविड टीके का विरोध करने वाले 'टायर्ड' और 'रिटायर्ड' हैं : योगी आदित्यनाथ
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath ) ने एक करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान (Free tablet and smartphone distribution campaign ) के तहत शनिवार को 60 हजार स्मार्टफोन और टैबलेट दिए. इस अवसर पर योगी ने कहा, 'यह केवल स्मार्टफोन और टैबलेट नहीं हैं, इसके साथ आपको फ्री में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं और कंटेंट भी फ्री में उपलब्ध होंगे.' यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
11. लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP
लुधियाना के जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर को हुए विस्फोट मामले (blast in ludhiana court) पर पंजाब डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय मीडिया को जानकारी दी. यहां पढ़ें खबर
12. शोपियां, पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. मारे गए आतंकवादियों में दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे जबकि दो के बारे में पता नहीं चल सका है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
13. Whatsapp पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए एडमिन को नहीं जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए : कोर्ट