मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बना राहुल गांधी पर किया ट्वीट, दिग्विजय सिंह ने दर्ज करवाया केस - bhopal news

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने खुद के नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल बनाकर राहुल गाधी को लेकर ट्वीट करने के मामले में आरोपी के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज करवाया है, साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Former CM Digvijay Singh
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 9, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 8:43 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खुद के नाम से फर्जी ट्विटर आईडी बनाने और उससे राहुल गांधी के बारे में ट्वीट करने को लेकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है . शिकायती आवेदन में फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर छवि खराब करने का जिक्र किया गया है. साथ ही साइबर सेल से इस फर्जी आईडी को संचालित करने वाले के शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.

फर्जी ट्वीट

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की फर्जी ट्विटर आईडी बनाकर किसी ने राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा हुआ है कि, 'मेरी मृत्यु होने से पहले मैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहता हूं.' फर्जी आईडी से किया गया ट्वीट तेजी से वायरल हो गया. उसके बाद दिग्विजय सिंह ने फर्जी आईडी को लेकर साइबर सेल में शिकायत की है. शिकायती आवेदन में लिखा गया है कि, जल्द ही इस फर्जी ट्विटर आईडी को बंद किया जाए.

Last Updated : Jun 9, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details