भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर फिर से बीजेपी में सीएम बदलने का दावा किया है. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सिंह का जाना तय है. मध्य प्रदेश बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं. मोदी जी के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल और संघ के उम्मीदवार वीडी शर्मा.
बीजेपी में सीएम बनने योग्य नेताओं की उम्मीद बढ़ी
इस ट्वीट के बाद दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "आजकल मोदी और शाह अपने मुख्यमंत्रियों को बदल रहे हैं. इससे एमपी में सीएम बनने के लिए खुद को योग्य समझने वाले बीजेपी नेताओं की उम्मीद बढ़ गई है. बीजेपी में कौन-कौन सीएम पद का उम्मीदवार है, हमें बता सकता है, वरना कल मैं सूची जारी कर दूंगा."
उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद एमपी का नंबर ?
दरअसल बीजेपी ने हाल ही में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को बदला है, अब कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदुरप्पा और मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान के चलते नया मुख्यमंत्री बनाने की कवायद की जा रही है. इसी को लेकर अब दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में सीएम पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी की है. दिग्विजय सिंह के ट्वीट करते ही अब बीजेपी के नेता उनपर निशाना साध रहे हैं.