भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में दिग्विजय समाज के लोगों के साथ झूलेलाल के भजनों पर जमकर थिरकते नजर आए. इस आयोजन में समाज के हजारों लोग मौजूद थे.
भजन पर जमकर थिरके दिग्विजय सिंह, पत्नी अमृता भी रहीं मौजूद, देखिए VIDEO - कांग्रेस
सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह झूलेलाल के भजनों पर झूमते और थिरकते नजर आए. इस दौरान उनकी पत्नी अमृता सिंह भी वहां मौजूद थीं.
दिग्विजय सिंह ने अपना चुनावी कैम्पेन शुरू कर दिया है. वह लगातार राजधानी में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. कोलार क्षेत्र में सिंधी समाज ने झूलेलाला का भजन कार्यक्रम रखा था. दिग्विजय सिंह ने समाज के लोगों के साथ मिलकर भजनों पर जमकर डांस किया.
उनका डांस करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, क्योंकि दिग्विजय सिंह को कभी भी थिरकते हुए नहीं देखा गया है. इस दौरान उनकी पत्नी अमृता सिंह भी वहां मौजूद रहीं.