मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह के दंगल में कोरोना का मंगल! अजय के बाद दिग्विजय संक्रमित - कोरोना संक्रमण

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ऑउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. इस बीच प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव
दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 16, 2021, 12:18 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. सिंह ने कांग्रेस नेता अजय टंडन के कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरूवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. फिलहाल, सिंह ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है.


एक दिन पहले दमोह उम्मीदवार निकले पॉजिटिव

दरअसल, दमोह उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन भी गुरूवार को कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे. कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, दिग्विजय सिंह भी लगातार दमोह उपचुनाव के चुनावी दौरे पर थे, माना जा रहा है कि इस दौरान वे उनके संपर्क में आए थे.


पिछले 24 घंटे में 2,17,353 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,185 मौतें


दमोह में कोरोना के 97 नए पाॅजिटिव मामले

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे उपचुनाव में कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया, जबकि दमोह में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. दमोह में कोरोना के 97 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए है, इसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 478 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details