भोपाल। क्लब हाउस चैट लीक (Club House Chat Leak) होने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भोपाल के साइबर थाने (Cyber Cell) में शिकायत दर्ज करवाई है. दिग्विजय सिंह ने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों और ट्वीट को रीट्वीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. दिग्विजय सिंह ने इस मामले में चैट को लीक करने वालों और ट्विटर को भी नोटिस देने की बात कही है.
बयान तोड़-मरोड़ कर पेश करने वालों पर FIR बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों की शिकायत
भोपाल के साइबर सेल पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि आईटी एक्ट के तहत बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने वालों के खिलाफ FIR की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्लब हाउस के उन लोगों को भी नोटिस दे रहा हूं, जिन्होंने चैट लीक की है, साथ ही ट्विटर को भी नोटिस दिया गया है.
क्लब हाउस ऐप और ट्विटर को भी नोटिस तालिबानी मानसिकता किसकी है ?
खुद को तालिबानी कहे जाने के बारे में बात करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि अगर मैं तालिबानी हूं और आतंकवादियों से मेरे संबंध है, तो मुझ पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. क्या मुझे इस मामले में मानहानि का दावा करना चाहिए ? मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार तालिबानियों के संपर्क में है, इस तरह की जानकारी मिली थी, तो क्या तालिबानी मानसिकता मोदी जी की है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय के जांच करवाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कलाकार महोदय आप मेरी जांच करवाईये.
FIR दर्ज करवाने पहुंचे दिग्विजय सिंह सीएम के बाद कैलाश का 'दिग्गी' पर निशाना, कहा-जांच हो रही है कि वो किस-किस के संपर्क में हैं
वायरल हुई थी दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस चैट
कुछ समय पहले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की पाकिस्तान पत्रकार के साथ एक चैट वायरल हुई थी. इस चैट में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मामले में पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की आलोचना की थी. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भारत में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी तो धारा 370 फिर से लगाने पर विचार किया जाएगा. दिग्विजय सिंह की यह चैट वायरल होने के बाद से उनकी काफी आलोचना हुई थी, बीजेपी ने इस चैट के बाद दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया था.