मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह बोले कमीशनखोर है एमपी सरकार, 15 लाख और भाजपाइयों में अंतरंग संबंध - digvijay singh comment on bjp government corruption

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि 15 लाख और भाजपा का अंतरंग संबंध है, गांव से जिला तक घूसखोरी का चेन बना हुआ है, सबका हिस्सा निर्धारित है. पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस (137th Congress Foundation Day) का 137वां स्थापना दिवस मनाया गया.

137th Congress Foundation Day
कांग्रेस स्थापना दिवस पर शपथ लेते कांग्रेसी

By

Published : Dec 28, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 4:16 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 15 लाख और भारतीय जनता पार्टी का अंतरंग संबंध है. बीजेपी सांसद 15 लाख के भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करने की बात करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 लाख देने का वादा करके मुकर जाते हैं. उन्होंने एमपी सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव से जिला स्तर तक कमीशनखोरी का हिस्सा बंटा है. पीसीसी कार्यालय में आयोजित कांग्रेस के स्थापना दिवस (137th Congress Foundation Day) कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दिग्विजय सिंह ने बातें कही है.

पोल से गिरा कांग्रेस का झंडा, सोनिया गांधी कर रहीं थी फहराने की कोशिश

किसानों की आय दोगुनी करने का साल

दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय (digvijay singh comment on bjp government corruption) दोगुनी कर देंगे, अब 2022 आने वाला है तो वे अपने इस वादे को पूरा करें. पंचायत चुनाव में नियमों का पालन नहीं किया गया था. भाजपा का यह गलत निर्णय था क्योंकि पूर्व से जो नियम और कानून थे, उनका पालन न करके अध्यादेश लागू किया गया. जोकि सरासर गलत था.

बीजेपी सरकार में गांव से जिले तक घूसखोरी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में गांव से लेकर जिला स्तर तक 20 से 30% कमीशन लिया जा रहा है, यह वसूली पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री के माध्यम से उनके लोग करते हैं. 15 लाख और बीजेपी का अंतरंग संबंध है. रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के 15 लाख तक भ्रष्टाचार के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 15 लाख और भाजपा का अंतरंग संबंध है. मोदी जी काला धन लाकर हर व्यक्ति को 15 लाख देना चाहते थे. अब सांसद जी बोल रहे हैं कि 15 लाख तक के भ्रष्टाचार को हम नजरअंदाज कर देंगे. इसमें सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को कितना हिस्सा मिल रहा है.

नासमझ हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा: दिग्गी

महात्मा गांधी पर भद्दे कमेंट करने वाले कथित संत कालीचरण को दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आदमी बताया है. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है. उसे तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए.

गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने पर सहमति

कांग्रेस विधायक व दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि वो उनका समर्थन करते हैं. गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह हमारा मुख्य धर्म ग्रंथ है, हम उसका सम्मान करते हैं.

PCC में मनाया गया कांग्रेस स्थापना दिवस

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आज पीसीसी कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान सेवादल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की नीति पर चलने का संकल्प लिया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर कांग्रेस की रीति-नीति के साथ आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया.

Last Updated : Dec 28, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details