भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 15 लाख और भारतीय जनता पार्टी का अंतरंग संबंध है. बीजेपी सांसद 15 लाख के भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करने की बात करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 लाख देने का वादा करके मुकर जाते हैं. उन्होंने एमपी सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव से जिला स्तर तक कमीशनखोरी का हिस्सा बंटा है. पीसीसी कार्यालय में आयोजित कांग्रेस के स्थापना दिवस (137th Congress Foundation Day) कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद दिग्विजय सिंह ने बातें कही है.
पोल से गिरा कांग्रेस का झंडा, सोनिया गांधी कर रहीं थी फहराने की कोशिश
किसानों की आय दोगुनी करने का साल
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय (digvijay singh comment on bjp government corruption) दोगुनी कर देंगे, अब 2022 आने वाला है तो वे अपने इस वादे को पूरा करें. पंचायत चुनाव में नियमों का पालन नहीं किया गया था. भाजपा का यह गलत निर्णय था क्योंकि पूर्व से जो नियम और कानून थे, उनका पालन न करके अध्यादेश लागू किया गया. जोकि सरासर गलत था.
बीजेपी सरकार में गांव से जिले तक घूसखोरी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में गांव से लेकर जिला स्तर तक 20 से 30% कमीशन लिया जा रहा है, यह वसूली पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री के माध्यम से उनके लोग करते हैं. 15 लाख और बीजेपी का अंतरंग संबंध है. रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के 15 लाख तक भ्रष्टाचार के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 15 लाख और भाजपा का अंतरंग संबंध है. मोदी जी काला धन लाकर हर व्यक्ति को 15 लाख देना चाहते थे. अब सांसद जी बोल रहे हैं कि 15 लाख तक के भ्रष्टाचार को हम नजरअंदाज कर देंगे. इसमें सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को कितना हिस्सा मिल रहा है.