मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार चल रही है और चलेगी भी, सदन में साबित करेंगे बहुमतः दिग्विजय सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर दावा किया है कि मध्यप्रदेश की सरकार चल रही है और आगे भी चलती रहेगी.

digvijay-singh
दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम

By

Published : Mar 11, 2020, 9:42 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम हाउस में सरकार को बचाने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. जिसको लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार आगे भी चलती रहेगी.

दिग्विजय सिंह का दावा

दिग्विजय सिंह देर शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ प्रदेश की राजनीति हलचल पर बातचीत की. हालांकि, दिग्विजय सिंह ने सरकार की रणनीति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया है कि सरकार पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. हम उन्हें बधाई देते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले भी चल रही थी और आगे भी चलती रहेगी. सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.

बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को गुरूग्राम शिफ्ट किया है, जबकि कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया है. कुछ चुनिंदा विधायक राजधानी में सक्रिय हैं. कमलनाथ सरकार को पूरी उम्मीद है कि नाराज विधायकों को किसी भी तरह से मना लिया जाएगा. विधानसभा सत्र के दौरान यदि फ्लोर टेस्ट होता है तो सरकार उस फ्लोर टेस्ट में पास हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details