गुना।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भोपाल के मुख्यालय पर सोमवार को मतदान हुआ. AICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने चाचौड़ा के विधायक लक्ष्मण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. थरूर ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में हमारे ध्वज को लहराते रखने में आपके महान कार्य के लिए धन्यवाद लक्ष्मण सिंह जी. लक्ष्मण सिंह ने भी शशि थरूर के पक्ष में मजबूती से प्रचार किया था.
AICC President Election : राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने किया समर्थन तो थरूर ने माना अहसान - कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव
AICC अध्यक्ष पद के लिए भोपाल स्थित MPCC कार्यालय में सोमवार को वोटिंग हुई. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने लक्ष्मण सिंह के प्रति आभार जताया है. बता दें कि लक्ष्मण सिंह ने चुनाव के लिए शशि थरूर का समर्थन किया. लक्ष्मण सिंह के भाई दिग्विजय सिंह ने खड़गे के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया था. (AICC president election) (Laxman Singh support tharoor) (Tharoor accepted favor) (Voting in MPCC Bhopal)
दिग्विजय सिंह ने किया खड़गे का समर्थन :वहीं इसके विपरीत लक्ष्मण सिंह के बड़े भाई दिग्विजय सिंह ने AICC अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में लॉबिंग की. मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे आने के बाद दिग्विजय सिंह ने खुद का नाम अध्यक्ष पद की रेस से बाहर कर लिया था. दिग्विजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे की दावेदारी को समर्थन दिया था. AICC अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय सिंह के पुत्र राघोगढ़ विधायक जयवर्द्धन सिंह ने भी भोपाल पहुंचकर वोट डाला. (AICC president election) (Laxman Singh support tharoor) (Tharoor accepted favor)