मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाश विजयवर्गीय पर बीजेपी कोई कार्रवाई करेगी मुझे विश्वास नहीं : दिग्विजय सिंह - bjp

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई को लेकर कहा कि उन पर बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करेगी. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करती है.

दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Jul 6, 2019, 5:14 AM IST

भोपाल। मोदी सरकार के आम बजट को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि बजट का नाम बदलकर बहीखाता किया गया है. अच्छी बात है क्योंकि बहीखाता तो सदियों ने चला आ रहा है. वहीं उन्होंने आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई को लेकर कहा कि उन पर बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करेगी. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करती है.

दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस देने की बात कर रही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उसके बाद आकाश विजयवर्गीय को भी नोटिस देने की बात की, फिर उसमें भी कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी करती है. मुझे विश्वास नहीं की बीजेपी कोई कार्रवाई करेगी.


इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस की एक संस्था की शिकायत पर कश्मीर के युवाओं पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दिग्विजय सिंह ने कश्मीर मामले पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ सबका विकास' और सबको विश्वास में लेने की बात कहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कश्मीर के लोगों को एंटी नेशनल कहां जा रहा है और जो इस प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ऐसे लोगों का आरएसएस की संस्था पत्रकारों के रूप में सम्मान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details