सरकार गिराने की कोशिश नहीं होने देंगे सफल, जिन्हें जान का खतरा है रिपोर्ट दर्ज कराएं: दिग्विजय सिंह - bhopal news
भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, सरकार को गिराना चाहती है, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.
दिग्विजय सिंह का बयान
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच आखिरकार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजधानी भोपाल आ गए हैं और लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. दिनभर से चार बार वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए सीएम हाउस भी पहुंच चुके हैं. देर रात एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मुलाकात के दौरान किन विषयों पर चर्चा की गई है.
Last Updated : Mar 6, 2020, 11:24 PM IST