मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार गिराने की कोशिश नहीं होने देंगे सफल, जिन्हें जान का खतरा है रिपोर्ट दर्ज कराएं: दिग्विजय सिंह - bhopal news

भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, सरकार को गिराना चाहती है, जिसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

digvijay singh attacked bjp
दिग्विजय सिंह का बयान

By

Published : Mar 6, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच आखिरकार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजधानी भोपाल आ गए हैं और लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. दिनभर से चार बार वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए सीएम हाउस भी पहुंच चुके हैं. देर रात एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मुलाकात के दौरान किन विषयों पर चर्चा की गई है.

दिग्विजय सिंह का बयान
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा, प्रदेश सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है पर हम उन्हें किसी भी हाल में सफल नहीं होने देंगे. वहीं बेंगलुरू गए विधायकों के वापस आने पर उन्होंने कहा है कि यह सब तो अरविंद भदौरिया से पूछना चाहिए, क्योंकि वही उन लोगों को लेकर गए हैं.दिग्विजय सिंह ने कहा कि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपना समर्थन मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया है और वे सरकार के साथ सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं हैं. संजय पाठक और विश्वास सारंग के जान के खतरे वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यदि उन्हें ऐसा लग रहा है तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट कराना चाहिए, उन्हें आखिर किस से जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर राज्यसभा को लेकर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई है.
Last Updated : Mar 6, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details