मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA-NRC पर मचे सियासी बवाल के बीच दिग्विजय सिंह का ऐलान, सांप्रदायिक सद्भाव के लिए करेंगे मध्य प्रदेश की यात्रा - Citizenship amendment law

मध्यप्रदेश में सीएए और एनआरसी पर बवाल मचा हुआ है. इस बीच अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सांप्रदायिक सद्भाव के लिए पूरे मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. उनके साथ ओलंपियन असलम शेर खान भी नजर आएंगे.

digvijay-singh-and-olympian-aslam-sher-khan-will-have-madhya-pradesh-tour
प्रदेश का दौरा करेंगे दिग्विजय सिंह और असलम शेर खान

By

Published : Jan 24, 2020, 12:32 AM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश भर में चल रही राजनीतिक जंग के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और ओलंपियन असलम शेर खान पूरे मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. ये दौरा बुनियादी तौर पर सांप्रदायिक सद्भाव के लिए किया जाएगा.

प्रदेश का दौरा रेंगे दिग्विजय सिंह और असलम शेर खान
दिग्विजय सिंह का कहना है कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह से हम यह लड़ाई लड़ेंगे. हो सकता है हम पर हमला भी हो, लेकिन हमें कोई चिंता नहीं है, क्योंकि इस देश में सनातन परंपराओं को जीवित रखा जाएगा. सनातन परंपरा गंगा-जमुनी संस्कृति की है. हिंदू- मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई- भाई की है. इसी परंपरा से देश की अनेकता की शक्ति है, इसी परंपरा की हम लड़ाई लड़ेंगे.
वहीं असलम शेर खान का कहना है कि यह लड़ाई मुस्लिमों की लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई हिंदुस्तान के मुस्लिम नागरिकों की लड़ाई है. उनके वजूद की लड़ाई है, यह मजहब की लड़ाई नहीं है. एक तरफ जहां बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पूरे देश में रैलियां और सभाएं कर रही है. वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह ने सांप्रदायिक सद्भाव यात्रा का एलान कर सियासी माहौल गरमा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details