भोपाल। दिल्ली में जहां एआईसीसी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मध्यप्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ भोपाल में दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बंद कमरे में मुलाकात की. पीसीसी चीफ के नाम की घोषणा के पहले दोनों की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने पीसीसी चीफ को लेकर कहा कि जो भी उपयुक्त व्यक्ति होगा, उसे जिम्मेदारी दी जाएगी.
#PCC चीफ पर मैराथन मंथन, दिग्गी-अजय की मुलाकात ने बदला कयासों का रुख - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मैराथन मंथन चल रही है, इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की बंद कमरे में मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर दिल्ली में चल रहा मंथन अंतिम दौर में पहुंच गया है. ऐसे में मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के सबसे बड़े दो दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया और अजय सिंह माने जा रहे हैं. इस बीच दिग्विजय सिंह व अजय सिंह की अजय सिंह के केरवा कोठी में 40 मिनट तक चली मुलाकात ने कयासों के रुख को ही तितर-बितर कर दिया है.
मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो भी उपयुक्त व्यक्ति हो, उसे प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए, जब उनसे पूछा गया कि आप कैसा नया प्रदेश अध्यक्ष चाहते हैं तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप इंतजार करिए. खुद की दावेदारी को लेकर उन्होंने साफ इनकार कर दिया. दिग्विजय मीडिया के अधिकतर सवालों पर कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए.