मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने दी शिवराज को नसीहत, कहा- स्क्रीनिंग के बाद भेजें मजदूरों को घर - दिग्विजय ने दी शिवराज को नसीहत

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना वायरस के चलते नसीहत दी है.

Digvijay Singh advise to Shivraj
दिग्विजय सिंह ने दी शिवराज को नसीहत

By

Published : Mar 29, 2020, 11:17 AM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को नसीहत दी है. ये नसीहत मध्यप्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए हैं.

दिग्विजय सिंह ने दी शिवराज को नसीहत

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज के लिए ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार ने गरीबों को तीन माह के अनाज देने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन अभी तक कंट्रोल की दुकानों तक अनाज नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए अच्छा पैकेज दिया है, उसके क्रियान्वयन में समय लगता है, लेकिन सरकार को लालफीताशाही से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह ने की अपील, 'लालफीताशाही से ऊपर उठकर काम करे सरकार'

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार से अपील की है कि सरकार अलग-अलग जगह फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि जेसलमेर में ही कई मजदूर फंसे हुए हैं. हालांकि, राजस्थान सरकार ने उनके लिए अच्छी व्यवस्था की है. सरकार ऐसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराए और नेगेटिव आने वाले मजदूरों को उनके घर पहुंचाए. बाकी बचे हुए मजदूरों को वहीं क्वॉरेंटाइन किया जाए, ताकि दूसरी जगह यह बीमारी न फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details