भोपाल। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती पर दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और भाजपा की नीतियों पर जमकर सवाल उठाए, दिग्विजय ने राम मंदिर पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि राम मंदिर का झगड़ा खत्म हो गया. कांग्रेस हमेशा कहती थी कि अदालत का फैसला आने दो, स्वीकार करेंगे, लेकिन अब वो भाजपा और संघ से पूछना चाहते हैं कि राम मंदिर का फैसला तो सबने स्वीकार कर लिया, सबरीमाला पर अदालत का फैसला क्यों नहीं मंजूर करते, डरते क्यों है.
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने वाले सबरीमाला पर खामोश क्योंः दिग्विजय सिंह - Sabarimala
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ सबरीमाला मंदिर मामले पर अदालत का फैसला क्यों नहीं स्वीकार कर रहे है.
उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि अच्छा काम किया, क्या अच्छा काम किया. आधे से ज्यादा कांग्रेसियों को मालूम ही नहीं की अनुच्छेद 370 क्या है, लेकिन अब कश्मीर आपके हाथ से गया. कश्मीर को अपने साथ रखना है तो कश्मीरियों को साथ रखना पड़ेगा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी आपको बहुमत मिला है, आप हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर सत्ता तक पहुंच गए हैं. रोज आप मीडिया में भारत और पाकिस्तान की लड़ाई कराते हैं. रोज मंदिर मस्जिद का झगड़ा खड़ा करा देते हैं.
दिग्विजय सिंह ने पंडित नेहरू की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा के लिए मजबूती से लड़ना होगा. देश का गरीब, गरीब होता जा रहा है और मजदूरों को नौकरी से निकाला जा रहा है. नौकरियां खत्म हो रही हैं.