भोपाल (ANI)।बीबीसी के कई स्थानों पर स्थित दफ्तरों पर मंगलवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. कार्रवाई के दौरान बीबीसी के दफ्तर में सभी कर्मचारियों से फोन जब्त कराए गए. कहा जा रहा है कि अभी भी बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर का सर्वे जारी है. वहीं बीबीसी पर आयकर के सर्वे के बाद से ही देश और प्रदेश की सियासत में मानों भूचाल आया है. तमाम विपक्षी नेताओं ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार को घेरा है. वहीं अपने बयानों के लिए चर्चित राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आयकर के इस सर्वे का विरोध जताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने अडानी को लेकर जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) जांच की मांग की है.
बीबीसी पर सर्वे पर दिग्विजय का सवाल: दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि बीबीसी के 100 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब उनके दफ्तरों पर आयकर की कार्रवाई हुई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि केवल गुजरात पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने और सभी पक्षों को दिखाने के लिए उन पर सर्वे किया गया है. दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि पर धब्बा नहीं होगा?
IT Raid At BBC Office : बीबीसी के दिल्ली, मुंबई ऑफिस में 'सर्वे ऑपरेशन' के लिए पहुंची आयकर विभाग
दिग्विजय सिंह ने की जेपीसी जांच की मांग: इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने उद्योगपति गौतम अडाणी के मामले को लेकर भी केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संबंधित विदेशी देशों में जांच शुरू हो गई है, उन्हें डाउनग्रेड कर दिया गया है, लेकिन हमारी नियामक एजेंसियां इस मामले से अनजान लग रही है. वहीं दिग्विजय सिंह ने अडाणी मामले पर जेपीसी जांच की मांग की है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि बीजेपी आईटी, ईडी, सीबीआई को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.
Adani Group Crisis: कांग्रेस नेता डॉ जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, जेपीसी जांच की मांग
क्या है मामला: बता दें मंगलवार सुबह बीबीसी के लिए अमंगल साबित हुआ. अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों का सर्वेक्षण किया. जबकि यह बीबीसी द्वारा दो-भाग वाले डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद औचक कार्रवाई हुई है. यह पता चला है कि यह कार्रवाई मुंबई में आयकर विभाग के महानिदेशक द्वारा बीबीसी के तीन परिसरों में शुरू की गई थी. मुंबई में बीबीसी का कार्यालय सांताक्रूज में है. दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर अधिकारियों के पहुंचने के साथ ही सुबह 11 बजे अचानक से यह कार्रवाई शुरू हुई. उन्होंने कहा कि बीबीसी के कर्मचारियों को परिसर के अंदर एक विशेष स्थान पर अपने फोन रखने के लिए कहा गया था, विभाग, लंदन मुख्यालय वाले सार्वजनिक प्रसारक और उसकी भारतीय शाखा के कारोबारी संचालन से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है. बता दें आयकर विभाग द्वारा यह सर्वे अभी तक जारी है.