मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Digvijay Controversy Tweet: कुंडलपुर मामले पर VD शर्मा का निशाना, 'दिग्विजय सिंह को बताया आदतन राजनीतिक अपराधी' - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल और कुंडलपुर पर किए गए ट्वीट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को आदतन अपराधी कहा.

Digvijay Controversy Tweet
दिग्विजय और वीडी शर्मा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 4:19 PM IST

वीडी शर्मा का दिग्विजय पर हमला

भोपाल। कुंडलपुर को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने के बाद दिग्विजय सिंह पर एफआईआर हुई. अब बीजेपी उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए शिकायत करने जा रही है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि "हम ट्विटर को इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि दिग्विजय सिंह के ट्विटर अकाउंट को बंद किया जाए, क्योंकि ये समाज में सामाजिक विद्वेष और सामाजिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं.

FIR के बाद अब दिग्विजय का ट्विटर बंद करने शिकायत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने "मीडिया से बातचीत में कहा कि "हम ट्विटर को दिग्विजय सिंह का ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह समाज में विद्वेष और समाज की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी ट्विटर से अपील है कि उनका ट्विटर अकाउंट तुरंत बंद किया जाए. वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह लगातार देश और प्रेदश का महौल बिगाड़ रहे हैं. वो झूठे विषय अपने ट्विटर हैंडल से प्रचारित करते रहे हैं."

यहां पढ़ें...

वीडी बोले दिग्विजय आदतन अपराधी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "दिग्विजय सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी हैं. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है. दिग्विजय सिंह समाज के वातावरण को बिगाड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये एक बार नहीं बार-बार करते है. कुंडलपुर में जैन मंदिर सभी समाज वर्ग की आस्था का केंद्र है. जिसके लिए दिग्विजय सिंह कहते हैं कि "वहां बजरंगियों ने शिवलिंग की स्थापना कर दी है. शर्मा कहते हैं कुछ समय पहले खरगोन की एक मस्जिद पर भगवा ध्वज फहराते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया, जबकि वह वीडियो किसी और स्थान का था. इसी प्रकार पाकिस्तान की एक सड़क उसे भोपाल के नरेला की सड़क बताया गया. इस तरह से धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ना, सामाजिक विद्वेष फैलाना और झूठी बातों को समाज में परोसना. दिग्विजय सिंह द्वारा इस प्रकार का काम करना आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है. कंडलपुर मामले में दिग्विजय सिंह पर एफआईआर हुई है. समाज के कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और जो लोग समाज के वातावरण को अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं, वह भी न्यायालय में जा रहे हैं. न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करे, क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए चुनाव में कमलनाथ के इशारे पर दिग्विजय सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details